लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम युक्त एंबुलेंस पर चालक के रूप में तैनात था
अयोध्या। जनपद में डेंगू के कहर के चलते एक एंबुलेंस चालक की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बता दें कि मूलरूप से बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्रb स्थित गांव माधवपुर का रहने वाला 32 वर्षीय योगेंद्र पाल पुत्र राम खेलावन लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम युक्त एंबुलेंस पर चालक के रूप में तैनात था। रामनगरी के श्रीराम चिकित्सालय से संबद्ध होकर अपनी सेवा दे रहा था। तबियत खराब होने के बाद उसने जांच कराई तो शनिवार की रात डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
ईएमटी अवधेश वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस के चालक योगेंद्र पाल को उपचार के लिए शहर स्थित चिरंजीव नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था। हालत गंभीर होने के बाद नर्सिंग होम ने आज 11 बजे उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय 11:30 बजे नाका और मकबरा के बीच चालक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
****