-जीएसटी के नए स्लैब को लेकर ईंट व्यवसाइयों ने जताया विरोध
अयोध्या। ईंट निर्माण में आ रही समस्याओं को लेकर सोमवार को ईंट निर्माता समिति के सदस्यों ने सदर तहसील के निकट अमर शहीद हेमू कलाणी पार्क में एक दिवसीय धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष मनीराम वर्मा व संचालन महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने किया। धरने में ईंट निर्माण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की 45 वीं बैठक लखनऊ में 17 सितम्बर को आयोजित की गई थी जिसमें भट्ठों में निर्मित लाल ईंटों पर कर दर में बिना आईटीसी क्लेम किए एक प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत तथा आईटीसी क्लेम करने पर कर दर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया। जिसका प्रस्ताव एक अप्रैल 2022 से लागू होगा ।
उन्होंने कहा कि भट्ठे की ईंटों पर दो प्रकार के अव्यवहारिक एवं अनुचित कर दर वृद्धि प्रस्ताव को वापस लिया जाए। अन्यथा यह ग्रामीण कुटीर उद्योग कुछ वर्षों में धीरे – धीरे समाप्त हो जाएगा एवं देश के करोड़ों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। यह ग्रामीण कुटीर उद्योग विगत दो वर्षो से कोरोना बीमारी के कारण एवं कोयले मूल्यों में बेताहशा वृद्धि के कारण अत्यन्त कठिनाई से चल रहा है । उसके ऊपर अब प्रस्तावित जीएसटी का नया स्लैब इस कुटीर उद्योग को पूरी तरह से संकट में डाल देगा तथा घर बनाने की मूल साम्रगी जैसे सीमेन्ट , बालू सरिया , मोरंग , गिट्टी पहले ही काफी महंगी है । ईंट भट्टों की ईंट जो इस समय सस्ती दर पर उपलब्ध है जीएसटी के प्रस्तावित नए स्लैब लागू हो जाने के बाद ईंट भट्टों की ईंट भी काफी महंगी हो जाएगी।
जिससे आम जनमानस अपना घर बनाने से वंचित हो जाएगा । ऐसे में प्रधानमंत्री की विचारधारा ‘ आपका सपना सन् 2022 में सभी का घर हो अपना घरी की घरी रह जाएगी । प्रदेश के सहमंत्री संजय सावलानी ने कहा कि इस कुटीर ग्रामीण उद्योग को संरक्षण की आवश्यकता है। सरकार इस ग्रामीण कुटीर उद्योग पर बुलडोजर चलाकर इसे समाप्त करना चाहती है ।
धरने के पश्चात् डीएम अयोध्या के माध्यम से सम्बोधित प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भेजा गया। धरने में जिलाध्यक्ष मनीराम वर्मा , महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह , कोषाध्यक्ष नारायण दास , पंकज राय , प्रेम नारायण शुक्ला , शिव कुमार सिंह , प्रेम प्रकाश शर्मा , जितेन्द्र प्रताप सिंह , कुलदीप सिंह भोलानाथ वर्मा , योगेश केवलानी , पीयूष केवलानी , संजय श्रीवास्तव , जगदीश सिंह , आफताब भाई , रूमी , चन्द्रभान मौर्या , मनोज गुप्ता , आदिल खान , सुरेश कुमार काली , राजू साधवानी , प्रीतम दास , संजय सिंह , मो. शोएब खान , सूरज सावलानी , श्याम मन्धान , बसंत लाल वर्मा , गुरू प्रसाद मौर्या , बबलू सिंह सहित बड़ी संख्या में भट्ठा व्यवसायी शामिल रहे।