पांचवे दिन धरने पर पहुंचे नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन
मिल्कीपुर ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर में संचालित मत्स्यिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के सामने रोड़ पर अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे।
धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों की मांग है कि बीएफएससी कोर्स करने के बाद भी मत्स्यिकी विभाग के विभिन्न पदों पर सेवा करने से वंचित रह जाते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अभी तक अन्य कोर्सों को सम्मिलित किया गया है तथा उन्हें अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पत्र आता है जिसका मत्स्य पालन से कोई मतलब नहीं रहता।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभी तक मत्स्य विज्ञान का विषय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में नहीं जोड़ा गया है, जबकि अन्य प्रदेशों में मत्स्य पालन के सभी पद बीएफएससी के द्वारा भरे जाते हैं।, विद्यार्थियों की मांग है कि बीएफएससी 4 वर्षीय विषय की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम की जाने की मांग तथा सहायक निदेशक मत्स्य एवं अन्य पदों पर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बीएफएससी/ एसएससी पाठ्यक्रम से लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। पांचवे दिन धरने पर पहुंचे नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि जब तक सरकार हम लोगों की बातों को नहीं सुनती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ऐसे चलता रहेगा। नायब तहसीलदार ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका ज्ञापन मेरे द्वारा शासन को भेजा जाएगा।