कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर में संचालित मत्स्यिकी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने फिशरीज साइंस स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से पशु चिकित्सालय महाविद्यालय परिसर के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन इस बात को लेकर दुसरे दिन भी कर रहे है कि सरकार शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीएफएससी करे व सहायक निदेशक मत्स्य एवं इसके सभी समकक्ष राजपत्रित मत्स्य के पदों की भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बीएफएससी/ एमएफएससी किया जाना चाहिए तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रमुख परीक्षा में 4 वर्षीय मत्स्यिकी पाठ्यक्रम को जोड़े की मांग की है । छात्र-छात्राओं ने बताया कि मत्स्य स्नातक एवं परास्नातक छात्र- छात्रों को राज्य के मत्स्य विभाग में रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता इसका प्रमुख कारण यह है कि मत्स्य विभाग की विज्ञप्तियों पर सरकार द्वारा पुराने मापदंडों के आधार पर मत्स्य विज्ञान के छात्रों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के माध्यम से भर्ती का प्रयास किया जा रहा है इन्हीं सब बातों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है।
जब इसके संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति जे एस संधू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं शोध अमित मौर्या को दी जा चुकी है। इससे पूर्व में भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शासन को चिट्ठी लिखी गई थी फिलहाल प्रमुख सचिव ने आश्वासन देते हुए कुलपति से कहा कि अन्य प्रदेशों के विश्वविद्यालयों के आधार पर कार्य किया जाएगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Kumarganj आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन मत्स्यिकी महाविद्यालय
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …