अयोध्या। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में आज गांधी पार्क से कचेहरी तक मार्च निकाल के बलात्कारी भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को कठोर सजा देने,पीड़िता महिला को तत्काल जेल से रिहा करने, प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे हमले व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा गया।
मार्च के बाद हुई सभा को सम्बोधित करती हुई जनवादी महिला समिति की जिला संयोजिका कामरेड रेशमबानो ने कहा कि बलात्कार के आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ एस आई टी केश को कमजोर धराओं में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता को न्याय न मिलने से बंचित कर रही है सरकार के दबाव में महिलाओं पर इस सरकार में हमले बढ़ रहे है।
जनवादी महिला समिति मया ब्लाक की अध्यक्ष कामरेड इंद्रावती ने कहा कि “बेटी बचाओ और बेटी बचाओ का इस सरकार का नारा खोखला साबित हुआ है अब तो भाजपा से बेटी बचाओ का नारा देना होगा।चारो तरफ भाजपा के नेता बलात्कार करके जान से मरबा डाल रहे है।इस लिए आज महिलाओं को जागरूक होकर इस महिला विरोधी सरकार का जम कर विरोध खड़ा करके अपने बच्चियों को बचाना होगा। जनवादी महिला समिति बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष कामरेड रमावती ने कहा कि आज पूरे देश मे महिलाओं के साथ ,बच्चियों के साथ यौन हिंसा बढ़ रही है और सरकार हांथ पर हांथ धरे बैठी है इस लिए प्रतीत होता है कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है।इसके खिलाफ हम बहनों को जागरूक होकर पूरी एकजुटता से आंदोलन करना होगा।
जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि पीड़िता द्वारा 30 अगस्त को दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया गया सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद,पीड़िता का पहला बयान 7 सितम्बर को दिल्ली पुलिस के सामने हुआ जिसमें भाजपा नेता चिन्यानन्द पर बहुत ही स्पस्ट रूप से बलात्कार का आरोप लगाया गया और उस वयान की काफी एस आई टी भेजी गई किंतु वयान के आधार पर मुकदमा दर्ज नही किया गया और एफआईआर में बलात्कार की धाराएं नही लगाई गई और केश को कमजोर कर दिया गया।ये सरकार बलात्कारियों को बचाने वाली सरकार है।
माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि इस सरकार में जुल्म और अत्याचार बढ़ गया है चारो तरफ नफरत फैलाकर जनता को बॉटने की सिर्फ साजिश रची जा रही ळें प्रदर्शन में राजेश नन्द,कामरेड धीरज द्विवेदी,मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड रामजी तिवारी,इंद्रावती,रामवती,प्रभवती,आशा तिवारी, कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड कोमल,गीता पासी,शिवधर द्विवेदी,अशोक कुमार यादव, कृष्ण कुमार मौर्या,मुनीर,सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
3
previous post