अयोध्या। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में होने वाले नियुक्ति या प्रमोशन में आरक्षण समाप्त किए जाने पर आरक्षण बचाओ के समर्थन धरना प्रदर्शन में तिकोनिया पार्क सदर तहसील पर जिले के कई सामाजिक संगठनों उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि को दिया गया। इस मौके पर गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पासी बब्लू ने बताया संविधान पर हो रहे बार-बार हमले ेएससी/एसटी पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरुद्ध एनआरसी सीएए जैसे काले कानून को लागू करके पूरे देश में भय का माहौल पैदा करना बताया। उन्होंने कहा अगर ऐसे ही चलता रहा तो 1 दिन फैजाबाद की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन होगा डीएम के कार्यालय को घेरा जाएगा।धरना प्रदर्शन में विकास पासवानख् आकाश प्रियदर्शी, डॉ. के पी चौधरी हनुमत चौधरी, मनोज रावत रवि प्रियदर्शी, देवेश कुमार पिंटू राजकरन रावत, शिव संगम पासवान, राहुल पासी, निर्मल बौद्ध , सूर्य भान आजाद सोनू, मनोज आजाद, आलोक रावत आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आरक्षण बचाओ के समर्थन में किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …