लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद की बैठक में लिया निर्णय
अयोध्या। लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद की मासिक बैठक कचेहरी स्थित सेनानी भवन में संगठन के महासचिव व जिलाध्यक्ष माता प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि 11 अक्टूबर को लखनऊ में गंगा प्रसाद मेमोरियल हाल झण्डेवाला पार्क के सामने अमीनाबाद लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायन का जन्मदिन मनाया जायेगा। पूरे प्रदेश से लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में अपनी हिस्सेदारी करेंगे।
उन्होने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग की जायेगी कि वह लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करें तथा उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का संवैधानिक दर्जा प्रदान करें। सम्मेलन के माध्यम से यह मांग की जायेगी कि पहले तरह परिवाहन निगम की सभी बसों में प्लेटिनयम एवं बोल्बो में भी निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाय। बैठक में बताया गया कि लोकतंत्र सेनानी मधुबन सिंह, उदय सिंह, हनुमान सरण, कृष्ण कुमार सिंह, की विधवाओं क्रमशः सावित्री सिंह, पद्मावती सिंह, मीना कुमारी व चन्द्रवती की सम्मान राशि स्वीकृत हो गयी है। बैठक को सम्बोधित करते हुए हरिशंकर सफरीवाला ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों का अपने साथ साथ समाज के सभी पीड़ित शोषित वर्ग के लोगो की लड़ाई लड़नी चाहिए। बैठक को लोकतंत्र सेनानी श्रीमती दुखना व बच्चूलाल के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक का संचालन लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आत्माराम तिवारी, नरसिंह वर्मा, जयजयराम गुप्ता, साधू चरण, ओम प्रकाश सोनकर व रामचन्दर ने भाग लिया।