मिल्कीपुर उपचुनाव में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की गयी : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की हार के बाद समीक्षा बैठक में फैजाबाद सांसद ने फर्जी वोटिंग और धांधली का लगाया आरोप

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद रविवार को पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में तीन तरीके से भारतीय जनता पार्टी की तैयारी थी। एक तो मतदान केंद्र के अंदर अधिकारियों से वोट डलाने की तैयारी थी, दूसरी लगभग पचास हजार भाजपा के बाहर से गुंडे वोट डालने के लिए लाए गए थे और इन सभी लोगों ने भाजपा को वोट दिया।

चुनाव मिल्कीपुर का हो रहा था, लेकिन चुनाव में बाहरी लोग मतदान कर रहे थे। यहां तक लोगों ने कबूल किया कि हमने दस-दस वोट भाजपा को डाला है। मिल्कीपुर विधानसभा के ही रायपट्टी बूथ पर एक मतदाता ने कहा कि इतने बेहतरीन अफसर लगाए गए हैं, कोई रोक नहीं रहा है और हमने 6-6 वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया है। पीठासीन अधिकारियों को 10 हजार रुपए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिया गया था। हमारे पास इस बात का सबूत है। हम उसको पेश करेंगे तमाम बाहर के आए भाजपा के गुंडों को समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भी है।

मिल्कीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वोट की डकैती कराने में शामिल थे। तीनों थानों की पुलिस, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, जिलाधिकारी अयोध्या, एसएसपी अयोध्या ने भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को लाठी डंडा व गोली के बल पर डराया, धमकाया तथा भाजपा के पक्ष में वोट डलाया। निष्पक्ष चुनाव होता समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होती। जनता ने अपने मतों से अजीत प्रसाद को विधायक चुन लिया है।

इसे भी पढ़े  डॉ. दीपशिखा चौधरी को मिला प्रशस्ति पत्र

जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकारी विधायक हैं। जिस प्रकार से मिल्कीपुर में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हुई । निर्वाचन आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा इससे साफ़ ज़ाहिर हो गया है कि चुनाव आयोग मर गया है। समाजवादी पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं में जिस तरीके से शासन प्रशासन के सामने कड़ा मुकाबला किया वह काबिले तारीफ है। कार्यकर्ताओं को पूरा जीवन हमारा समर्पित है और अजीत प्रसाद जो जनता का विधायक है वह खुल्लम-खुल्ला मिल्कीपुर की कार्यकर्ता व मिल्कीपुर के मतदाताओं के साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा। मिल्कीपुर में कोई भी गुंडा माफिया सपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं को आंख नहीं दिखा सकता है।

मेरा बेटा अजीत प्रसाद ऐसे गुंडा माफियाओं को मुंहतोड़ जबाव देगा और मिल्कीपुर की आवाम की सदैव रक्षा करेगा। हम महाराजा बिजली पासी, वीरांगना ऊदादेवी व झलकारी बाई की संतान है। हम किसी से डरने दबने वाले नहीं हैं। हम मिल्कीपुर के उपचुनाव में हुई वोटो की डकैती के मामले को लोकसभा में भी उठाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि जिस तरीके से इतनी प्रताड़ना के बावजूद भी सपा के कार्यकर्ता जिस मजबूती से बूथों पर डटे रहे वो काबिले तारीफ है। सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। आने वाले समय में जनता भारतीय जनता पार्टी को जरूर जवाब देगी।

कार्यक्रम को रामतेज यादव, डॉ माखनलाल यादव, रामजी पाल, महेंद्र यादव, सोहनलाल रावत, बलराम मौर्य, सिराज अहमद, आजाद सिंह चौहान, सुनीता कोरी, लालदेव चौरसिया सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya