भाजपा राज में लोकतंत्र पर भीड़तन्त्र हो चुका हावी: तेजनारायण पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अगस्त क्रान्ति दिवस पर होने वाले धरना प्रदर्शन की हुई बैठक

अयोध्या। समाजवादी पार्टी क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएगी । इसी क्रम में आज पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सपा विधानसभा कमेटी व महानगर कमेटी की अध्यक्षता शिव बरन यादव पप्पू व संचालन श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने एक बैठक कर अगस्त क्रांति के दिन होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की। इस मौके पर बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के मनमानी पूर्ण कार्य प्रणाली से जनता त्राहि त्राहि कर रही है ,अब समय आ गया है कि दोनों ही सरकारों को जनता मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में समूचे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ,चारों ओर जंगलराज कायम है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर भीड़तन्त्र इस कदर हावी हो चुका है कि लोगों का जीना मुहाल है । डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे किसान परेशान है वहीं इन सरकारों की गलत नीतियों के चलते नौजवान महिलाएं व छात्र भी परेशान है ,हाल ही के दिनों में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा शुल्क में इस कदर बढ़ोतरी कर दी गई है कि अब निर्धन छात्रों का शिक्षा प्राप्त करना असंभव सा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की इन्ही नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार को अल्टीमेटम देगी। विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है और समाजवादी पार्टी और आशा भरी निगाहों से देख रहा है ऐसे में पार्टी ने भी यह जिम्मेदारी उठाई है कि दोनों सरकारों के खिलाफ सपा संघर्ष करेगी। महानगर अध्यक्ष मो0 कमल राईनी ने कहा कि प्रदर्शन की तैयारियों के लिए पूरे जिले से लाखों की तादात में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये है इस बैठक के माध्यम से सभी को यह निर्देश दिया गया है कि 9 अगस्त को होने वाले इस आंदोलन को लेकर लोगों को अवगत कराएं और उन्हें भी इस प्रदर्शन में शामिल करने के लिए प्रेरित करें। सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि 9 अगस्त को गांधी पार्क जिला मुख्यालय पर सपा के कार्यकर्ता पूरे जनपद से इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आहवान किया गया। इस मौके पर मो0 हलीम पप्पू, शम्भूनाथ सिंह दीपू, राम अचल यादव, छोटे लाल यादव, विशाल पाल, स्वामी नाथ वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, मो0 हामिद जाफर, चैधरी बलराम यादव, महन्त अनिल मिश्रा, कमलेन्द्र पाण्डेय, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, आभाष कृष्ण कान्हा, मो0 अपील बब्लू, गौरव पाण्डेय, बद्री त्रिपाठी, मो0 रिजवान, हुसैन रिजवी, जगत नारायण यादव, मो0 आसिफ चांद, प्रदीप श्रीवास्तव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, देशराज यादव, शनि यादव, योगेश श्रीवास्तव मिन्टू, मो0 इरशाद, राकेश यादव, श्री चन्द्र यादव, मंजीत यादव, लाल बहादुर शुक्ला, अजय विश्वकर्मा, अमित कुमार गुप्ता, लल्लू त्रिपाठी रजनीश उपाध्याय, अजय यादव, सुरेन्द्र तिवारी, गनपत यादव, इन्द्रसेन पहलवान, बंशराज चैरसिया, सालिक राम मौर्या, रामजनम वर्मा, निखिल यादव, सुरेश सिंह, आकृति मौर्या, तरजीत गौड़, राजेश उपाध्याय, नीरज तिवारी, भरतराज गौड़, सन्टी तिवारी, विजय भान यादव, नन्द कुमार मिश्रा, अमरीका सिंह, तुलसीराम यादव, राजीव कुमार गौड़, भीम सिंह, रजवन्त सिंह, सुरेन्द्र यादव, मुकेश जायसवाल, प्रहलाद यादव, सुरेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, मो0 जमील, राजकुमार वर्मा, चन्द्र प्रकाश वर्मा आदि।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क

अगस्त क्रांति दिवस पर सपा देगी धरना

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर प्रदेश के जनमानस की समस्याओं को लेकर नौ अगस्त शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विशाल धरना होगा पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि नौ अगस्त शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित गांधी मैदान में प्रदेश की जन समस्याओं व जनपद में हो रही लूट, हत्या, डकैती व अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की अगुवाई में विशाल धरना देगी प्रवक्ता ने बताया कि धरना कार्यक्रम को लेकर सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव जनपद की पांचों विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा के प्रभारियों के साथ अलग अलग तैयारी बैठकर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विशाल धरना कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पार्टी ने शोक प्रकट किया है शोक प्रकट करने वालों में सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya