बीएड डिग्री धारकों ने सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। बीएड डिग्री धारकों का प्रतिनिधि मण्डल राजेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रतिनिधि से मिला और उन्हें निदेशक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि शिक्षा परिषद जारी राजपत्र 29 जून 2018 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक स्तर सीटीईटी परीक्षा में शामिल कराने की मांग की गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी राजपत्र में बीएड डिग्री धारकों को कक्षा 1 से पांच तक र्की शिक्षक भर्तियों में शामिल किया जाय साथ ही परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की प्रक्रिया में भी 1 अगस्त को शुरू की गयी परीक्षा प्रक्रिया में आवेदन मांगा जा रहा है। प्रतिनिधि मण्डल में राहुल, मृत्युंजय पटेल, बलराम पटेल, आनन्द, रणविजय वर्मा, अमरदीप, बृजेश यादव, सूरज मौर्य, अतुल वर्मा, पवन यादव आदि शामिल थे।