-सांसद लल्लू सिंह ने जल्द मांगे पूरी कराने का भरोसा दिलाया
अयोध्या। डाक विभाग की जमीन के बदले जमीन आवंटन एवं वाई श्रेणी का मकान भत्ता दिलाने के लिए अयोध्या मंडल के राष्ट्रीय डाक कर्मचारी ग्रुप सी संघ के मंडलीय अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव गजेंद्र कुमार सिंह सचिव करुणेश तिवारी तथा रेल डाक सेवा संघ के सचिव सन्दीप तिवारी की अगुवाई में दर्जनों कर्मचारियों ने सांसद लोकसभा लल्लू सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा । सांसद लल्लू सिंह ने कर्मचारियों की मांग को स्वीकारते हुए कहा कि अयोध्या में डाकघर हेतु जमीन के लिए उत्तर प्रदेश शासन से वार्ता कर भूमि आवंटित कराकर भव्य डाकघर का निर्माण कराने तथा केन्द्र सरकार से वाई श्रेणी का मकान भत्ता दिलवाने का आस्वासन दिया ।
इस दौरान मण्डलीय सचिव गजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1990 में डाक विभाग की भूमि उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने राम कथा पार्क योजना में डाक विभाग की लगभग 11 विस्वा भूमि अधिग्रहित कर मुवावजा कोर्ट में जमा करा दिया है । डाक विभाग 1990 से निशुल्क भूमि के बदले भूमि आवंटन की मांग जिला प्रशासन से लगातार करता आ रहा है परन्तु जिला प्रशासन भूमि आवंटन नही करके अयोध्या में डाक विभाग के विश्व स्तरीय हाइटेक डाकघर तथा हॉलिडे होम के विकास पथ पर रोड़ा बनता आ रहा है जिससे डाक विभाग डाकघर भवन व हॉलिडे होम बनाने से वंचित हो रहा है ।
दूसरी ओर अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि अयोध्या व मथुरा को एक साथ महानगर निगम तो घोषित किया गया है परन्तु अयोध्या महानगर निगम के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को 16 प्रतिशत वाई श्रेणी का मकान भत्ता मिलना चाहिए जबकि 9 प्रतिशत एक्स श्रेणी का मकान भत्ता ही दिया जा रहा है और मथुरा में कर्मचारियों को वर्ष 2018 से ही 16 प्रतिशत वाई श्रेणी का मकान भत्ता मिलने लगा है इससे अयोध्या में वाई श्रेणी का मकान भत्ता मिलने से हजारों परिवार लाभान्वित होंगे ।
इस दौरान सचिव करुणेश तिवारी व सन्दीप तिवारी ने कहा कि आज हनुमान गढ़ी से सांसद के आवास तक पद यात्रा कर मांग पत्र सौंपा गया और आगे भी मांग पूरी न होने तक संघर्ष जारी रहेगा इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुज यादव, अवधेश तिवारी, पंकज सिंह, अवधेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, राम उजागिर श्रीवास्तव, रंजीत सिंह , राहुल कुमार , सौरभ सोनी, रामअचल मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय सहित दर्जनों मौजूद रहे ।