मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी सौंपेगी ज्ञापन
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश भर में हुए लाकडाउन से लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं लोगों को अपना परिवार चलाने का संकट है ऐसे में बच्चों की फीस कहां से जमा करेंगे 3 माह से ज्यादा समय से स्कूल बंद है , अप्रैल मई जून की फीस माफ की जाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी जिला इकाइयां 3 माह की फीस को माफ करने व अन्य प्रकार से अभिभावकों के हो रहे शोषण के खिलाफ जिला प्रशासन के माध्यम से 17 जून बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपेंगे। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है, ऐसे समय में जब निजी स्कूलों को बच्चों की फीस को पूरी तरह से माफ करना चाहिए इसके बजाय फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं जो सरासर गलत है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अयोध्या कानपुर नगर फिरोजाबाद दूसरे कई जनपदों के कुछ निजी स्कूल मालिकों द्वारा फीस माफ करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि संकट के इस समय लोगों को मानवीय आधार पर भी बच्चों की फीस माफ करनी चाहिए।