-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
अयोध्या। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा।
उन्होंने मांगों के निस्तारण की भी मांग की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह ने मांग की है कि लंबित पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं, प्रदान की जाए।इसके साथ ही पदोन्नत प्रधानाध्यापकों/ सहायक अध्यापकों को न्यूनतम वेतन मान 17140/18150 दिए जाने संबंधी आदेश, मृतक आश्रितों के पाल्यों को योग्यता अनुसार नियुक्ति, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को शिक्षकों के पद पर समायोजन, चयन वेतनमान एवं आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।
विश्वनाथ सिंह ने जनपद स्तर पर शिक्षकों को आ रही समस्याओं से संबंधी ज्ञापन भी अतिरिक्ट मजिस्ट्रेट अरविंद त्रिपाठी को सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर स्थानीय समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।