-कोरोना काल में बंद की गई थी फैजाबाद कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेन
अयोध्या। कोरोना काल में बंद की गई फैजाबाद कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14221 को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिमंडल अयोध्या सांसद तथा रेलवे स्थाई समिति के सदस्य अवधेश प्रसाद से मिला तथा उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह तथा महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने अयोध्या सांसद से मांग की कि ट्रेन संख्या 14221, जो लखनऊ के रास्ते फैज़ाबाद (अयोध्या) से कानपुर के बीच चलती थी, व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा व्यक्तियों और सामान्य यात्रियों के लिए एक सुलभ एवं किफायती यातायात साधन थी।
इस ट्रेन के बंद होने से विशेष रूप से वे व्यापारी प्रभावित हुए हैं जो प्रतिदिन फैज़ाबाद, बाराबंकी, व आसपास के क्षेत्रों से कानपुर आ-जा कर व्यापार करते हैं। उन्हें अब महंगे और असुविधाजनक वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की हानि हो रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उक्त ट्रेन फैजाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के प्रयासों से चलाई गई थी जिसका लाभ अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक, व्यापारी और छात्रों को मिल रहा था, इस ट्रेन के बंद होने से समाज का हर वर्ग जो लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा करता है परेशान है, इसलिए जनहित में उक्त ट्रेन का संचालन पुनः प्रारंभ किया जाए।
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि उन्होंने पूर्व में भी यह विषय संसद में उठाया है और अब पुनः इसे फैजाबाद के व्यापारियों तथा नागरिकों के हित में चालू करवाने के लिए पुनः प्रयास करके इसका संचालन सुनिश्चित कराऊंगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ,पूर्व विधायक माधव प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह अशोक कनौजिया ,सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशुतोष शांडिल्य सम्मिलित रहे।