-प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या ने बेसिक शिक्षक विभाग में वर्तमान समय में गतिमान अंतर्जनपदीय और अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में व्याप्त विसंगति के कारण नाराजगी जताई है। संगठन ने इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए कोई स्पष्ट नियमावली नहीं है । समय समय पर तत्कालीन सरकार कुछ शर्तों के साथ इच्छुक शिक्षकों का स्थानांतरण करती है।
वर्तमान में एक जनपद से दूसरे जनपद में तथा जनपद के अन्दर एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण का शासनादेश जारी हुआ है। जिसमें सामान पद और समान वेतनमान के शिक्षकों का आपस में स्थानांतरण का प्रावधान है। लेकिन इस आदेश में एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने हेतु प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के साथ अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक यदि विषय समान है तो आपस में स्थानांतरण करा सकते हैं।
परन्तु इसके इतर जनपद स्तर पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ हीं स्थानांतरण का आदेश निर्गत हुआ है ।
इस आदेश के अनुसार समान वेतन और समान विषय होने के बावजूद भी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ पारस्परिक स्थानांतरण का विकल्प नहीं है। एक हीं विभाग में दो तरह का आदेश न्याय संगत नहीं है ।इस आदेश से शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं। अतः विभाग इसपर गंभीरता से विचार करते हुए उक्त विसंगति को अविलम्ब दूर करे जिससे अधिकांश शिक्षकों के लिए नियमानुसार पारस्परिक स्थानांतरण की संभावना बन सके।