अयोध्या। निषाद वंश प्राचीन मंदिर अयोध्या के संरक्षक प्रेमचंद निषाद एवं अध्यक्ष इंद्रेश कुमार निषाद के नेतृत्व में एक दल महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मिला। टेढ़ी बाजार अयोध्या चौराहे का नाम बदल कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के बाल सखा महाराजा निषादराज के नाम करने को ज्ञापन दिया।
जिसमें कहा गया कि उक्त चौराहे पर सबसे प्राचीन निषाद वंश का मंदिर होने तथा पुरुषोत्तम श्री राम जी के बाल सखा होने के कारण चौराहा का नामकरण महाराज निषाद राज कराया जाए। जिससे पौराणिक मित्रता की मिशाल वर्तमान में कायम रहेगी। निषाद समाज आज भी सबसे अधिक श्रीराम जी से जुड़ाव रखते हुए वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी व सरकार के अभिन्न अंग के रूप में जुड़े हैं।
इस दौरान राम प्रसाद निषाद, भगवान दास निषाद, हरी किशन निषाद रामजीत निषाद, बाबूलाल निषाद एडवोकेट, वेद प्रकाश निषाद, राम उजागिर निषाद ,मोतीराम निषाद, जीतू निषाद, सुधीर निषाद आदि मौजूद रहे।