-जानकी घाट बड़ा स्थान पर हुआ संत सम्मेलन
अयोध्या। जानकी घाट बड़ा स्थान में महंत जनमंजय शरण के नेतृत्व मे विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के बैनर तले जानकीघाट बड़ास्थान में विराट संत-सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अयोध्यानगरी के सभी प्रमुख संत-धर्माचार्य उपस्थित रहें और इस सम्मेलन में अपने-अपने विचार भी प्रगट किया। इस अवसर पर संघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व जानकीघाट बड़ास्थान महंत जन्मेजय शरण ने बताया कि हमारा लक्ष्य कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराना है, और आज इस संत सम्मेलन में संतो के साथ बैठक कर इस अभियान का संत-सम्मेलन के साथ शुभारंभ हो गया। महंत जनमेजय शरण के कहा कि जैसे कश्मीर मुक्त हुआ है वैसे कैलाश मानसरोवर को भी मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए पूरा देश हमारे साथ है। गौ, गंगा, गीता और गायत्री का संवर्धन हो। भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य, जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, महंत मैथिलीरमण शरण, महंत अवधेश दास, महंत वैदेहीवल्लभ शरण समेत अन्य प्रमुख संत-धर्माचार्य उपस्थित रहें। महंत ने बताया कि प्रवासी संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 7 व 8 मार्च को जानकीघाट बड़ास्थान में आयोजित किया जायेगा। इसमें देश के 30 राज्यों से संघ के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे।