व्यापार अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल डीएम से करेगा मुलाकात
अयोध्या। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। इस दौरान अयोध्या के व्यापार को गति प्रदान करने के लिए रोस्टर प्रणाली समाप्त करते हुए पांच दिवसीय कार्य करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी जायेगी। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से व्यापार अधिकार मंच के संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने दी।
उन्होने कहा कि व्यापार अधिकार मंच के द्वारा श्रीरामजन्मभूमि की बाधाओं को दूर करके भूमि पूजन करने के उपरान्त भव्य मंदिर निर्माण के शुभारम्भ के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को बधाई प्रस्तुत करके हुए धन्यवाद पत्र प्रेषित किया जायेगा। इसके साथ में श्रीरामजन्मभूमि आन्दोलन के अगुवाकर विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को संगठन के माध्यम से बधाई पत्र सौपा जायेगा। उन्होने बताया कि मंच के द्वारा 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र सहित अयोध्या जनपद के चर्तुमुखी विकास के लिए स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों/वर्गो के प्रतिनिधियों के संयोजन में निगरानी समिति का गठन प्रदेश सरकार द्वारा उचित मंचों पर उचित माध्यम से मांग रखी जायेगी। इस अवसर पर महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रुपन, जिला प्रभारी कमल कौशल, महानगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, प्रवक्ता शैलेन्द्र सोनी, प्रवीण रस्तोगी मौजूद रहे।