गोसाईगंज। भारतीय जनता पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष व निदेशक जिला सहकारी बैंक डा. विजयलक्ष्मी जायसवाल ने स्थानीय कस्बे के बगल से गुजरने वाले बंधे की साफ़ सफाई एवं तमसा नदी को स्वच्छ करवाने के लिए अयोध्या जिले के डीएम को एक मांग पत्र सौपा है। दिए गये मांग पत्र के मुताबिक़ गोसाईगंज कस्बे के दक्षिण तरफ तमसा नदी है।जिस पर तीन घाट महादेवा घाट,सीताराम घाट व सत्संग घाट बने हुए है।उक्त सभी घाटो पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दीपोत्सव,छठ पूजा, महाशिवरात्रि,रामनवमी सहित तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।महादेवा घाट चौरासी कोसी यात्रा का पडाव स्थल भी है।जंहा हजारो की संख्या में साधू संत रात्रि में विश्राम भी करते है और भोर में स्नान ध्यान कर आगे की यात्रा पर चल देते है। परन्तु दुःख की बात है कि पौराणिक नदी तमसा के होने के बावजूद नदी में स्नान करने को कौन कहे,गंदगी से पटी नदी के जल से आचमन तक नही करते है।यही नही बगल में बने बंधे को गंदगी से पटी होने के कारण अपनी राह बदलकर जाना उनकी मजबूरी हो जाती है।नदी में भीषण गंदगी व कूडा करकट पट जाने से संकरी भी हो गयी है,जो उसके महत्व पर संकट बना हुआ है। वंही दूसरी तरफ नदी के बगल में बने बंधे से लोग आते जाते है। जिस पर भीषण गंदगी व कूंडे का अम्बार लगा है और उससे उठती दुर्गन्ध से लोग परेशान रहते है। गर्मियों में अक्सर उन कूंडो में आग लग जाती है और उससे निकलने वाली धूऐ से पूरे कस्बेवासियों को सांस लेने में दिक्कत होती है। नगर पंचायत से कई बार इसकी शिकायत भी किया गया परन्तु उनके कान पर जूँ तक नही रेंगी। यही नही पूर्व में दिशा कमेटी की बैठक में आला हुक्मरानों ने नगर पंचायत के ईओ को नदी की सफाई व गंदगी को तत्काल साफ़ करवाने का आदेश दिया था बावजूद आज तक नगर पंचायत प्रशासन ने इस पर कोई रूचि नही दिखाई।डा0जायसवाल ने मांग किया है कि आगामी पर्व रामनवमी व चौरासी कोसी यात्रा को देखते हुए नदी की सफाई व बंधे पर मौजूद कूड़े पर मिटटी डलवाकर कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात दिलवाए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj डा. विजयलक्ष्मी जायसवाल तमसा नदी भारतीय जनता पार्टी
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …