खेत मजदूर यूनियन व किसान सभा ने सौंपा 15 सूत्रीय मांगपत्र
अयोध्या। उ.प्र. खेत मजदूर युनियन और किसान सभा ने पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा। अयोध्या स्थित बाग बागेश्वर मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कोतवाल ने मांगपत्र लिया। मांग पत्र में कोरोना काल के दौरान प्रत्येक परिवार को हर माह पचहत्तर सौ रूपये देने की मांग की गई है। इस अवसर पर हुई सभा में नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें सभी मोर्चे पर विफल रही है।
सभा को भाकपा राज्य कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारों की विफलता से देश आर्थिक रूप से विपन्न हो गई है। पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सरकार लोगों की दवाई, पढ़ाई की मुफ्त व्यवस्था करें। का. राम जी राम यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। नेताओं ने कहा कि भाजपा ने देश की सामाजिक एकता संविधान और आर्थिक स्थिति को खोखला कर दिया है। मांग पत्र में मनरेगा मजदूरों को जाब कार्ड जारी करके छ;सौ रूपये के हिसाब से वर्ष भर रोजगार देने, प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित उद्योगों के निजी करण पर रोक लगाने, किसानों के निजी नलकूपों और मनरेगा मजदूरों के विजली विल मांफ करने, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थित पर रोक, पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़े दाम वापस लेने की मांग की गई है। सभा को आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवेश ध्यानी, अमरनाथ वर्मा, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र बौद्ध, गुड्डू, शिवपूजन, द्वारिका दयावती, देवशक्ति, सीता, सरिता, शिवचरन, विनय गीता देवी आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता राजकपूर तथा संचालन खेत मजदूर युनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने किया।