गांव की सड़कों को बनवाने के लिए विधायक से की मांग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने विधायक गोरखनाथ बाबा को सौंपा मांगपत्र

मिल्कीपु । मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाने की मांग मांग की है। विधायक को दिये गये मांगपत्र में जिला पंचायत सदस्य ने बताया है कि रेवतीगंज-इनायतनगर मार्ग पर स्थित अरविन्द यादव उर्फ पप्पू के घर के सामने से बसवार कला प्रधानमंत्री सड़क तक दूरी लगभग 2400 मीट, व इनायतनगर- रेवतीगंज मार्ग पर रामनायक के घर के बगल से यमुना तिवारी का पुरवा, पूरे टोडर गोसाई का पुरवा आदि होते हुए यमुना तिवारी का पुरवा आदिलपुर तक दूरी लगभग 1.5 किमी है यह सड़के लगभग पांच ग्राम सभा के लोगों को सीधे जोड़ती हैं जिनपर पहले से मिट्टी का कार्य हो चुका है परन्तु बरसात होने के बाद यह सड़कें चलने योग्य नहीं रह गयी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya