जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने विधायक गोरखनाथ बाबा को सौंपा मांगपत्र
मिल्कीपु । मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाने की मांग मांग की है। विधायक को दिये गये मांगपत्र में जिला पंचायत सदस्य ने बताया है कि रेवतीगंज-इनायतनगर मार्ग पर स्थित अरविन्द यादव उर्फ पप्पू के घर के सामने से बसवार कला प्रधानमंत्री सड़क तक दूरी लगभग 2400 मीट, व इनायतनगर- रेवतीगंज मार्ग पर रामनायक के घर के बगल से यमुना तिवारी का पुरवा, पूरे टोडर गोसाई का पुरवा आदि होते हुए यमुना तिवारी का पुरवा आदिलपुर तक दूरी लगभग 1.5 किमी है यह सड़के लगभग पांच ग्राम सभा के लोगों को सीधे जोड़ती हैं जिनपर पहले से मिट्टी का कार्य हो चुका है परन्तु बरसात होने के बाद यह सड़कें चलने योग्य नहीं रह गयी है।