करणी सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। करणी सेना परिवार व ’में आई हेल्प यू’ की तरफ से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए जिस प्रकार आम जनता आर्थिक मंदी से गुजर रही है । वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन की वजह से सारे व्यापार सारी संस्थाएं सारे स्कूल बंद है फिर भी स्कूलों की तरफ से अभिभावकों के प्रति फीस जमा करने के लिए प्रेशर दिया जा रहा है। आम जनता जिस प्रकार लाकडाउन की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चों की फीस जमा करने में असमर्थ है करणी सेना परिवार की तरफ से फीस माफी का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश सिंह जी को ज्ञापन दिया गया जिसमें यह लिखा गया की सभी स्कूलों की तरफ से तीन माह की फीस माफ की जानी चाहिए। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए स्कूल के प्रबंधकों से निवेदन किया और सरकार से मांग की है कि 3 माह की फीस माफ की जाए व सभी स्कूलों जितने भी शिक्षक व स्टॉफ चाहे वह चपरासी हो या जो उसकी सैलरी दी जाए। इस मौके पर महिला शक्ति की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राज सिंह व डायरेक्टर ’में आई हेल्प यूँ ’ जिलाध्यक्ष श्रीमती रितु राठौर महानगर अध्यक्ष श्रीमती पूजा सनाढ्य महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन पाठक, प्रतीक कुमार वैश्य, संदीप मध्यान्ह अनुराग अरोड़ा मौजूद रहे।