-प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम प्रतिनिधि को सौंपा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट का प्राविधान समाप्त किए जाने हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार धर्म़ंद्र सिंह को सोंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के बैनर तले जनपद के शिक्षकों ,ब्लॉक व जिले के संगठनिक पदाधिकारियों द्वार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन के बिंदुओं का उल्लेख करते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी ने कहा शिक्षकों के विभाग में बने रहने के लिए टेट की अनिवार्यता संबंधी जो निशुल्क वअनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार संशोधन अधिनियम 2017 लागू किया गया वह न्याय सम्मत न होने के कारण अविलंब वापस लिया जाए इससे देश के लाखों शिक्षकों की सेवाओं को खतरा उत्पन्न हो गया है श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह तो ठीक उसी प्रकार है जैसे खेल के बीच में नियम बदल देना।
यदि इए इसी प्रकार हर विभागों में होगा है निश्चित रूप से जहां गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वही कर्मचारियों की सेवाओं पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि उक्त निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण एवं अव्यावहारिक है। दशकों से शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षक लगातार विभागीय प्रशिक्षण तथा अपने अनुभव से शिक्षण कार्य में प्रवीण हो चुके हैं। टेट की परीक्षा का निर्णय अपमानजनक है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि उक्त जटिल समस्या से शिक्षकों को निजात दिलाने हेतु विकल्प की तलाश करें। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने टेट की परीक्षा से मुक्त करने की मांग किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मोहम्मद आरिफ, संजय सिंह, प्रहलाद गौतम, अविनाश पांडे, सत्येंद्र पाल सिंह, मोहम्मद गयास, उद्धव श्याम तिवारी, प्रेमनाथ, मुकेश प्रताप सिंह, भगवती यादव, राजेश तिवारी, संतोष यादव, रविंद्र वर्मा,अनिल सिंह, रविंद्र गौतम, विद्या यादव,महेंद्र यादव, विजय शुक्ला , शैलेंद्र वर्मा, समीर सिंह, जमाल अहमद, प्रवेश कुमार, सीमा सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, सुमित सिंह,राजेशकुमार,अनुज सिंह, ओम प्रकाश यादव, कृष्ण कुमार पांडे,अरविंद पाठक, प्राणेश रावत,ज्ञानस्वरूप सिंह, चिंतामणि अवस्थी,सुरेश कुमार, रामानुज तिवारी,अनिल सिंह,धीरज शुक्ला, जितेंद्र वर्मा,जयहिन्द सिंह, राजेंद्र प्रहरी,अनूप द्विवेदी, राजीव सिंह, अंजू यादव,रेनू सिंह, माधुरी,शालिनी,रविन्द्र कौर,नम्रता शुक्ला समेत हजारों शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।