-प्राथमिक शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
अयोध्य। अयोध्या मण्डल के अंतर्गत संचालित अवैध, बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने सहायक शिक्षा निदेशक मंडल अयोध्या कौशतुभ सिंह को मान्यताविहीन विद्यालयों के संचालन के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। मण्डल अयोध्या के जनपदों में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिन्हें शासन अथवा शिक्षा विभाग से किसी प्रकार की मान्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे विद्यालय शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009, मान्यता मानक, एवं विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, प्रशिक्षित शिक्षक, शैक्षिक अधोसंरचना आदि का घोर अभाव है। इसके बावजूद ये विद्यालय बच्चों के अभिभावकों से मनमाना शुल्क वसूलते हैं तथा उनका शोषण कर रहे हैं। विभागीय स्तर पर कार्रवाई न होने से इनके हौंसले और बुलंद हो रहे हैं। डॉ संजय सिंह ने अनुरोध किया है कि मण्डल के अंतर्गत संचालित सभी अवैध, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध तत्काल जांच कराते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, ऐसे विद्यालयों की सूची सार्वजनिक कर जनपद स्तर पर आमजन को सूचित किया जाए जिससे अभिभावक जागरूक हों और बच्चों को ऐसे विद्यालयों में भेजने से बचे। इस गंभीर व संवेदनशील प्रकरण में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर शिक्षकों व अभिभावकों की चिंता को दूर करें।मण्डलीय सहायक निदेशक बेसिक महोदय ने संघ क़ो कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया. ज्ञापन में मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियकांत पांडे मंत्री द्वारिकाशीश उपाध्याय भास्कर यादव जिला मीडिया प्रभारी मंजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।