-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोधी में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष पीसीसी सदस्य रामसागर रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कचहरी पहुंचकर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई इसके पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पीसीसी सदस्य रामसागर रावत ने कहा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर देश के लोगों के दिलों में बसते हैं उनका अपमान बर्दाश्त नहीं है उन्होंने कहा भाजपा के लोग कभी महात्मा गांधी कभी पंडित नेहरू के बारे में भी अनाप-शनाप बोलते हैं अब हम सभी के लिए आदर्श बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की खिल्ली उड़ाई जिससे इनका दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है इसका जवाब इन्हें देश की जनता देगी कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत व पीसीसी सदस्य राम अवध ने कहां बाबा साहब का अपमान देश के करोड़ों करोड़ों संविधान समर्थ को दलित पिछड़े लोगों का अपमान है
उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है गृह मंत्री की इस्तीफे य बर्खास्तगी तक कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी आंदोलन से उपजी है और भाजपा के हर गलत कार्यों का विरोध करते रहेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपूजन पांडे जिला सचिव सरोज पासी, प्रदेश सचिव बलबीर कोरी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, राजपाल पासी, चंचल सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम पान्डेय, बलवंत रावत, सोशल मीडिया इंचार्ज, राम उजागिर, पूर्व वि स प्रत्याशी राम नरेश मौर्या, संजय यादव, राम अवतार ब्लाक अध्यक्ष, राजित राम महा नगर अध्यक्ष, उदय राज यादव,राजकुमार मौर्या, राधेश्याम रावत, मनोज रावत,सरजू प्रसाद वर्मा,राज प्रताप, आदि लोग मौजूद रहे।