-कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड के खुलासे की थ्योरी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। मालूम हो कि विगत दिनों अयोध्या में हुए शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड से जनसामान्य दहल गया था. कई दिनों की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया था.
पुलिस ने हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध बताया था. पुलिस ने जो खुलासा किया है उस पर परिवार वाले सहमत नहीं हैं जिसके चलते मामले की फिर से जांच की मांग परिवारीजन कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक वीरेंद्र चौधरी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पीड़ित परिवार को संबल देते हुए संकट की इस घड़ी में मजबूती से खड़े रहने का भरोसा दिया है.
कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने कहा कि पूत कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है, परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना भी है। किसी भी स्थिति में परिवार के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर परिवार की असहमति को बताया जिसपर एसएसपी ने परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में विधायक वीरेंद्र चौधरी के अलावा कांग्रेस नेता शरद शुक्ला, डॉ अनूप पटेल, आदर्श पटेल, अजय सिंह आदि शामिल रहे।