एसडीएम से मिलकर बंधे हुए नाले को खुलवाने की मांग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या । पूरा ब्लाक के ग्राम सभा तिहुरा माझा,रामपुर हलवारा,सरायराशी के ग्राम प्रधान,रणधीर सिंह लल्ला,अवधेश यादव और शिपुजन यादव के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम से मिलकर राजेपुर ग्राम सभा में अबैध रूप से बांधे हुए नाले को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए वार्ता की। पूर्व में 15 जुलाई को जिलाधिकारी को सैकड़ो किसानों ने बंधे नाले को खुलवाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन करके मांग पत्र सौपकर नाला खुलवाने की मांग किया था और डीएम ने सीडीओ,एसडीएम सदर,सीओ सदर और डीडीसी सहित चार सदस्यीय मध्यस्थता टीम एवं जांच कमेटी बनाई थी।उसी संदर्भ में आज एसडीएम ने वार्ता करने के लिए ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया था। वार्ता के दौरान प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि पहले नाला खुलवाईये जिसके बंधे होने के कारण किसानों की सैकड़ो बीघे जमीन जलमग्न है,फसल बर्वाद हो गई और जलभराव के कारण फसल की रोपाई नही कर पा रहे है।
रामपुर हलवारा के प्रधान अवधेश यादव ने कहा कि सैकड़ो वर्षो से सार्वजनिक व सरकारी नाला बह रहा है जिसमे कई गांवों का बरसात का पानी व घरेलू अपशिष्ठ बहता है उसी नाले को कुछ दबंग किस्म के लोगों ने राजेपुर में बांध रखा है।ऐसा वाकया ब्लाक एवं तिहुरा नाले के इतिहास में पहली बार हुआ है और प्रशासन मूक दर्शक बना है। सरायराशी ग्राम प्रधान रणधीर सिंह लल्ला ने कहा कि बहती धारा को रोकना कानूनन घोर अपराध है। प्रधान लल्ला को ये भी लगता है कि डीएम साहब के आश्वासन के बाद सिर्फ मीटिंगों का दौर चल रहा है और अबैध बंधे को खोलवाने का प्रयास नही हो रहा है।
उस नाले को बांधने से सैकड़ो किसानों के घरों में पानी भर रहा है और संक्रामक बीमारी फैल रही है जिसकी बजह से किसान परेशान है। अंत मे एसडीएम सदर ने वार्ता के दौरान प्रधानों को आश्वासन दिया कि नाले पर बने अबैध बंधे को जल्द से जल्द खुलवाकर किसानों की हर सम्भव मदद की जाएगी। एसडीएम से वार्ता के दौरान एसडीएम सदर, सीओ सदर,डीडीसी अयोध्या,नायाब तहसीलदार अयोध्या समेत ग्राम प्रधान अवधेश यादव ,रणधीर सिंह लल्ला,,शिवपूजन यादव,दिनेश यादव मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya