-मर्जर के विरोध में अधिक छात्र संख्या वाले बंद विद्यालयों में हुई बैठक
अयोध्या। जनपद के सभी विकास खंड में मर्जर के विरोध में अधिक छात्र संख्या वाले बंद विद्यालयों में हुई बैठक ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में सभी विकासखंड के ऐसे विद्यालयों जहां की सबसे अधिक छात्र संख्या थी और बंद मर्जर किया गया था ,वहां पर बैठक की जिसमें ब्लॉक कार्यसमिति के पदाधिकारी, अभिभावक, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सम्मिलित हुए जिनके बीच मर्जर विलय से होने वाले नुकसान एवं भविष्य में होने वाले छात्रों की शिक्षा में दुश्वारियां के बारे में व्यापक प्रकाश डाला गया । सभी ने एक स्वर में ग्राम पंचायत का विद्यालय बंद ना किया जाने की मांग की। विकासखंड रुदौली के प्राथमिक विद्यालय पूरे चौहान जिसकी वर्तमान छात्र संख्या 64 है, मर्जर करके प्राथमिक विद्यालय खुर्द में सम्मिलित किया गया है, जहां पर अभिभावक अपने बच्चों को भेजने को तैयार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में दो शिक्षक थे विद्यालय की अच्छी शिक्षण व्यवस्था थी ,परंतु एक शिक्षक नवनीत सिंह को एआरपी बनाया गया, इसके पश्चात 6 साल से एकल चल रहे विद्यालय में छात्र संख्या घटने लगी। एआरपी के वापस आने के बाद अचानक ही विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ोतरी शुरू हुई। विद्यालय में सभी संसाधन मुहैया है। बच्चों के लिए टॉयलेट, विकलांग बच्चों के लिए टॉयलेट, झूला, विद्युत व्यवस्था, टाइल्सकरण तथा बाउंड्री वॉल आदि सभी सुविधाओं से सुसज्जित होने के बाद भी विद्यालय बंद किया गया ।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। जबकि जिस विद्यालय में उसे मर्ज किया गया वहां की छात्र संख्या 45 है और इस विद्यालय की छात्र संख्या पहले से 64 है इस प्रकार से ऐसे मर्जर पर प्रश्न चिह्न भी लगता है।
विकासखंड खंड रुदौली की बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर व जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तथा संचालन ब्लॉक मंत्री सतेंद्रपाल सिंह ने किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडे तथा पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष रामानुज तिवारी रहे। जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय संचालित किए जाने की मांग रखी एवं इसके लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटानें की बात कही। जिला मंत्री डा. चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि सरकार फैसला व्यावहारिक धरातल पर सही नहीं। मर्ज किए गए विद्यालयों के छात्र प्राइवेट विद्यालयों में दाखिला ले रहे हैं, जो चिंता का विषय है,साथ ही सब पढ़े सब बढ़े,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारो की सार्थकता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था निजी हाथों में देना चाह रही है, जिससे गरीब मजदूर वर्ग बहुत बड़े पैमाने पर शिक्षा से वंचित हो जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मवयी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय पूरे राजबल में बैठक हुई।जिसमें अमरेंद्र प्रताप सिंह पर्यवेक्षक , ब्लॉक अध्यक्षआरिफ खान, ब्लॉक मंत्री संजय सिंह, व ग्रामीण भी उपस्थित रहे। अमानीगंज ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में अभिभावकों के साथ हुई बैठक में पर्यवेक्षक आलोक द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, ब्लॉक मंत्री उद्धव श्याम तिवारी तथा मौजूद रहे। बीकापुर में प्राथमिक विद्यालय पूरे कुबरी पंडित में हुई बैठक में जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती पर्यवेक्षक,अनिल सिंह, ब्लॉक मंत्री रविंद्र गौतम मौजूद रहे। तारुन में प्राथमिक विद्यालय मनचंदीपुर में बैठक संपन्न हुई।पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा व ब्लॉक मंत्री प्रवेश कुमार मौजूद रहे। ब्लॉक सोहावल में पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा , ब्लॉक मंत्री समीर सिंह व कोषाध्यक्ष जमाल अहमद मौजूद रहे। ब्लॉक मसौधा में प्राथमिक विद्यालय गंजा में हुई बैठक में पर्यवेक्षक धीरज शुक्ला,मंत्री भगवती गुप्ता व रामशंकर मौजूद रहे।
ब्लॉक मया में ग्राम सभा टिकरा में हुई बैठक में ग्राम प्रधान महेंद्र वर्मा, पर्यवेक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा व ओम प्रकाश तथा सैकड़ो ग्रामीण मोजूद रहे। ब्लॉक पूरा में प्राथमिक विद्यालय खनुवावा में हुई बैठक में पर्यवेक्षक संचराज वर्मा, सत्येंद्र गुप्ता, सुमित सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हसनूकटरा में हुई बैठक में पर्यवेक्षक तहसीन बानो, महानगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, मंत्री प्राणेश रावत व रविन्द्र विक्रम तथा अभिभावक मौजूद रहे। उपरोक्त बैठकों में मौजूद ग्रामीण अभिवावकों में विद्यालय बंद करने पर आक्रोश दिखाई पड़ा। उन्होंने मर्जर आदेश निरस्त करने की मांग भी किया।