-पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से किया मुलाकात
अयोध्या। अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अयोध्या-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील करने और अयोध्या रिंग रोड पर आवश्यक अंडरपास निर्माण के लिए पत्र सौंपा।
पूर्व सांसद ने कहा कि अयोध्या से नवाबगंज, गोंडा होते हुए बलरामपुर तक जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात का दबाव रहता है। धार्मिक आयोजनों, पर्व-त्योहारों और आम दिनों में भी इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों और श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस मार्ग का चौड़ीकरण समय की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्य के शीघ्र अनुमोदन की मांग की है।
लल्लू सिंह ने अयोध्या में निर्माणाधीन रिंग रोड को लेकर भी समस्याएं और समाधान रेल मंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने बताया कि मसौधा ब्लॉक के सरियावां क्षेत्र से गुजर रही रिंग रोड के कारण गोपालपुर और रानीबाजार मार्ग के सात गांवों के लोगों का संपर्क कट जाएगा। ऐसे में इन स्थानों पर अंडरपास बनाना जरूरी है।
इसके अलावा जलालाबाद-हूंसेपुर संपर्क मार्ग पर ओवरब्रिज अथवा अंडरपास, तथा तिवारी का पुरवा व तुलसी तारा ददेरा के मध्य भी अंडरपास निर्माण की आवश्यकता बताई गई है। पूर्व सांसद ने आग्रह किया कि जनसुविधा और यातायात सुरक्षा को देखते हुए इसे योजना में सम्मिलित किया जाए।