-एसडीएम सदर को भाजपा नेताओं ने सौंपा मांगपत्र, सिचाई विभाग ने पार्क निर्माण पर लगाई है रोंक
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के भीटी पुल के पास बंधे पर नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे दीनदयाल पार्क पर सिंचाई विभाग द्वारा रोक लगाने के बाद खोदे गए गड्ढे को समतलीकरण, रंग रोगन,प्रकाश व्यवस्था,पेयजल व चौक पर हुए अतिक्रमण को लेकर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष डा. विजयलक्ष्मी जायसवाल की मांगपत्र को भाजपा नेता शेखर जासयवल व रामजी द्विवेदी ने थाना दिवस पर एसडीएम रामकुमार शुक्ला को सौंपा है।
दिए गए मांग पत्र में जिला उपाध्यक्ष ने मांग किया है कि आगामी 25 सितम्बर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है और उनकी जयंती कस्बे के लोग उसी दीनदयाल चौक पर मनाते है। 26 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि भी आरम्भ हो रही है। कस्बे में रामलीला, दुर्गापूजा,दुर्गा विसर्जन के साथ अन्य कार्यक्रम होता है। जिसमे सुल्तानपुर, तारुन, भीटी, सहित तमाम जगहों के लोग आते है। कस्बे में कंही भी ना तो वाहन खड़े करने की व्यवस्था नही है। उक्त स्थान पर लोग अपने वाहनों को खड़ा करते है और महिलाओं व बच्चों के साथ बैठते भी है। मांग किया कि 20 सितम्बर तक उक्त स्थान पर खुदे गड्ढे को समतलीकरण कराकर साफ सफाई,रंग रोगन,प्रकाश व्यवस्था,पेयजल सहित सीमेंटेड कुर्सियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय,जिससे आने वाले पर्वो की तैयारियां सुनियोजित ढंग से हो सके।
बताते चले कि नगर पंचायत प्रशासन 28लाख रुपये की लागत से उक्त स्थान पर पार्क का निर्माण करवाना चाहता था जिसके लिए उसने बीते दो माह पूर्व गड्ढे खुदवाकर पिलर खड़ा करवाना शुरू कर दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर सिंचाई विभाग ने बिना अनुमति के हो रहे निर्णाण कार्य का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था।नगर पंचायत के ईओ आलोककुमार मिश्र का कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन ने पूर्व में इसके लिए सिंचाई विभाग से अनुमति ली थी,परन्तु सिंचाई विभाग के एडीओ एसके प्रसाद का कहना था कि नगर पंचायत ने कोई अनुमति नही ली है।रोक के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने उक्त स्थान पर खोदे गए गड्ढे को समतलीकरण कराना मुनासिंब नही समझा और वैसे ही छोड़ दिया।जिसको लेकर लोगो मे काफी रोष है।