अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता आयुष श्रीवास्तव ने कहा छात्रसंघ चुनाव तत्काल कराने की मांग की है छात्र नेता आयुष श्रीवास्तव ने कॉलेज प्रशासन को तानाशाही रवैया न अपनाकर समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की सलाह दी है, अन्यथा छात्रों के साथ आन्दोलन की चेतावनी दी है। छात्रनेता ने कहा कि कॉलेज प्रशासन धारा-144 का हवाला देकर चुनाव नहीं कराना चाहता। जबकि अयोध्या में फिल्मों की शूटिंग से लेकर अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं और इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में धारा-144 लागू होने पर चुनाव हो सकता है तो यहां क्यों नहीं। आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ तो छात्र सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरह यहां भी कॉलेज के प्राचार्य को कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
4