शहीद शोध संस्थान ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर जेल एवं जिला प्रशासन को अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग करके अमर शहीद की जयंती तथा शहादत दिवस पर होने वाले समारोहों को पूर्व की भांति आयोजन करवाने की मांग किया है।
नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजें गए ज्ञापन में परम्परागत आयोजन को रोकने पर लोगों को गलत संदेश देने की आशंका जताई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के इस कदम से स्वतंत्रता संग्राम के प्रति नजरिये में संदेह पैदा होता है। पत्र में आयोजन को देश की गंगा जमुनी तहजीब का हिस्सा बताया गया और कहा गया है कि इस समारोह से अशफ़ाक़, बिस्मिल की दोस्ती से नयी पीढ़ी प्रेरित होती है। ज्ञापन की प्रति प्रदेश के राज्यपाल को भी भेजा गया है। जिसमें अपने स्तर से हस्तक्षेप करके अयोध्या जेल एवं जिला प्रशासन को समारोह में व्यवधान की जगह व्यवस्था करने हेतु निर्देश देने की मांग की गई है।