102 एम्बुलेंस के ईएमटी पायलट के द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव
अयोध्या। जनपद के तारुन क्षेत्र में एक प्रसव पीड़िता का प्रसव एंबुलेंस में ही कराना पड़ा। फ़िलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 102 एम्बुलेंस के ईएमटी पायलट के द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव, बताया गया कि विकास खंड तारून ग्राम दोस्तपुर निवासी रामखेलावन की पत्नी गर्भवती थी। गुरूवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी 28 वर्षीय उषा देवी को नजदीकी अस्पताल पहुंचने के लिये 102 एम्बुलेंस पर कॉल किया।
सूचना पर पायलट रूद्र भान वर्मा अपने साथ ईएमटी मनीष को लेकर एम्बुलेंस यूपी 41जी 2086 से दोस्तपुर गाँव पहुंचे और प्रसव पीड़िता,आशा बहू तथा महिला के पति को बिठाकर अस्पताल के लिये रवाना हो गये। हलांकि रस्ते में ही प्रसव पीड़ितों का दर्द बढ़ गया और वह दर्द से कराहने लगी। माजरा देख स्टाफ को एंबुलेंस रास्ते में ही रोकनी पड़ी। प्रसव पीड़ा अधिक होने के चलते ईएमटी मनीष ने आशा शोभा सोनी की मदद से प्रसव कराया।
प्रसव के बाद एंबुलेंस से सभी को एएनएम सेंटर नन्सा पहुंचाया गया। जहां महिला को भर्ती करर उपस्थित चिकित्सकों ने परीक्षण किया और जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य बताया। इसके बाद परिवार के जान में जान आई और राम खेलावन ने स्टाफ को बधाई दी। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी अरुण चौधरी, अनिल पाण्डेय और प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना ने बताया कि सूझबूझ का परिचय और सुरक्षित प्रसव के लिये संबंधित एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट को प्रोत्साहित किया जायेगा।