दिल्ली के सीएम ने रामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तीर्थ यात्रा की लिस्ट में अयोध्या को करेंगे शामिल : अरविंद केजरीवाल

अयोध्या। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का मंगलवार की सुबह दर्शन पूजन किया। अयोध्या में ही रात्रि प्रवास करने के बाद मंगलवार की सुबह केजरीवाल सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमंत लला को अपनी श्रद्धा निवेदित की। दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कई संत महंत मौजूद रहे।

हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल राम जन्मभूमि पहुंचे। यहां पर रामलला का दर्शन किया। साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलला का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कल सरयू मां की आरती की थी और आज सुबह हनुमानगढ़ी जाकर के दर्शन पूजन किया है। श्री रामचंद्र जी के दर्शन किए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं अपने देश के लिए सभी देशवासी हमेशा खुश रहे।कोरोना महामारी खत्म हो हमारे देश में सभी लोग सुख शांति से जिए। हमारे देश का विकास हो।

मुझे भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो।सभी चाहते हैं कि राम जन्म भूमि आकर दर्शन पूजन का मौका मिले। मैं चाहता हूं सबको यह अवसर प्राप्त हो।मेरी जो क्षमता है मेरी जो ताकत है उसे मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां पर दर्शन करवाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। सब को ज्यादा से ज्यादा मौका और सौभाग्य मिले। उसमें जितनी मैं मदद कर सकूं मैं करूंगा। हम दो काम करने वाले हैं दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। उस योजना के तहत हम दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाते हैं। उसमें सभी तीर्थ स्थल वैष्णो देवी, शिर्डी, रामेश्वरम, द्वारका, पूरी हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा करवाते हैं। कल सुबह हमने दिल्ली में स्पेशल कैबिनेट बैठक रखी है। जो सुबह 11 बजे शुरू होगी। तीर्थ यात्रा की लिस्ट में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा ।

इसे भी पढ़े  शिक्षा के साथ उद्यमी बने युवा : रजनी तिवारी

अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या का भी दर्शन कर पाएंगे ।इस योजना के अंतर्गत दिल्लीवासियों को एसी ट्रेन से सफर कराया जाता है। एसी होटल में रुकवाया जाता है। सारा खर्च सरकार वहन करती है। जनता को कुछ भी नहीं देना पड़ता । कल यह योजना दिल्ली से अयोध्या के लिए भी मंजूर हो जाएगी। वही उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कहा कि अयोध्या में राम जी का दर्शन कराने के लिए फ्री व्यवस्था की जाएगी। जैसा दिल्ली में चल रही है। वही अपने दिए हुए दान पर बोले कि हमने भी दान किया है लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दाएं हाथ को दे तो बाएं हाथ को पता न चले ।

विपक्ष के द्वारा एक्सीडेंटल हिंदू कहे जाने पर बोले कि उनको कहने दीजिए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भगवान के दरबार में सब का स्वागत है। प्रभु का दर्शन कर दो चीज मांगी एक अपने देशवासियों के लिए सुख शांति व देश का विकास और दूसरा कि प्रभु मुझे शक्ति दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya