-ग्रामीणों की पीस कमेटी की बैठक कराकर दहशत का वातावरण समाप्त कराया जाएगा
अयोध्या। जनपद के थाना पूराकलन्दर के ग्राम अरुवावां में विगत दिनों हुए कब्रिस्तान के विवाद को लेकर उत्पन्न साम्प्रदायिक तनाव के सम्बन्ध एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ग्रामसभा अरुवावां में दो समुदायों के बीच कब्रिस्तान के विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से मूर्ति रख दिया जिसको लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस प्रशासन की सजगता व सक्रियता के कारण स्थिति को सामान्य कर लिया गया था जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो पाई।
किंतु घटना के एक सप्ताह बाद भी पूरे ग्रामसभा में दहशत का वातावरण व्याप्त है और गांव के पुरुष पुलिसिया उत्पीड़न के डर से घर छोड़ दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना पैदा की जाय और निर्दोष को न फंसाया जाय।
एस पी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और पुलिस तथा ग्रामीणों की पीस कमेटी की बैठक कराकर दहशत का वातावरण समाप्त कराया जाएगा और स्थिति सामान्य कराने का प्रयास किया जाएगा जिसमें वे स्वयं शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने थाना महराज गंज में एक बालिका की हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने पर किए जा रहे पुलिसिया उत्पीड़न को भी रोके जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक माया राम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला प्रसाद बागी, भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष रामसिंह पटेल, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, रालोद के उपाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, इनौस के जिला संयोजक अजय शर्मा, दिनेश कुमार दूबे प्रदेश सचिव भाकियू, राम जियावन वर्मा आदि शामिल रहे।