गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को जिला अग्निशमन अधिकारी से मिलकर एक मांग पत्र सौपकर गोसाईगंज बिधान सभा मुख्यालय पर अग्निशमन केन्द्र की स्थापना एवं आगामी दिनो मे होने वाली आगजनी की घटना को रोकने के लिए गोसाईगंज कोतवाली मे फायर बिग्रेड की दो गाडिया खडी किये जाने की मांग की है।दिये गये मांग पत्र मे उन्होने दर्शाया है कि अबेडकरनगर सीमांत स्थित गोसाईगंज विधानसभा मुख्यालय पर बीते कई सालो से सपा,बसपा, कांग्रेस के नेताओं सहित समाज सेवियो,प्रबुद्ध जनो ने दर्जनो बार अग्निशमन केन्द्र स्थापना करने की मांग शासन प्रशासन से की।लेकिन उनकी यह मांग आज तक पूरी नही हो सकी।जब कि गोसाईगंज कस्बे मे अग्नि शमन केन्द्र न होने से आये दिन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शेरवा घाट-महबूबगंज-अमसिन, लालपुर,टंडौली, बोधीपुर, अंकारीपुर सहित महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैकडो गावो मे निवास करने वालो के घरो,दूकानो,खेत, खलिहानो मे आग लगने पर जनपद मुख्यालय से फायर बिग्रेड की गाडी पहुचने तक जहा हजारो/लाखो रूपये की संपत्ति पलक झपकते जलकर खाक हो जाती है,वही आग की बिभीषका पर काबू पाने के लिये लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।कभी कभी तो स्थित यह होती है कि सब कुछ जलकर राख होने के उपरान्त घटना स्थल पर पहुंची दमकल की गाडी से उस पर सवार कर्मियों को आम नागरिकों की आक्रोश का सामना करना पड़ता है।एक दशक पूर्व गोसाईगंज वि0स0 सृजित होने पर लोगो को बिधानसभा मुख्यालय पर इस सुबिधा को मिलने की काफी आस भी जगी थी,लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी।जब कि समय-2 पर लोगो ने समाचार पत्रों के माध्यम से भी बिभाग का ध्यानाकर्षण कराया,लेकिन कोई राजनैतिक पकड न होने के कारण उनकी यह मांग आज तक पूरी नही हो सकी।श्री जायसवाल ने विधानसभा मुख्यालय पर अग्निशमन केन्द्र शीघ्रताशीघ्र स्थापित करने तथा आने वाले दिनों मे आग से होने वाले जनहानि को रोकने के लिए गोसाईगंज कोतवाली परिसर मे अबिलंब फायर ब्रिगेड की दो वाहनों को खडी करने की मांग की है।जिससे कि आग लगने से होने वाली नुकसान से लोगो को बचाया जा सके।पत्र की छायाप्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मंडलायुक्त अयोध्या,जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है।
2