कैंट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में मिली खामियां

-रेल मंत्रालय भारत सरकार समिति के सदस्य हुए खफा

अयोध्या। रेल मंत्रालय भारत सरकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी मंगलवार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां खामियां मिलने पर अफसरों से नाराजगी जताई। चौधरी ने स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था, पंखे, शौचालय, खानपान आदि यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। अफसरों से तत्काल जनसुविधाएं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

कहा कि आम जनमानस की मांग को देखते हुए मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, रेल मंत्री और सासंद लल्लू सिंह की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया। कहा कि पहले की सरकारों में धार्मिक स्थलों का पूछ नहीं होती थी उसके आसपास बने रेलवे स्टेशनों को कोई गलती से भी देखना नहीं चाहता था आज के समय में भाजपा सरकार में उन स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है।

कहा कि पहले लोगों की बैठने की व्यवस्थाएं नहीं होती थीं। पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं होती थी। आज व्यवस्थाएं पहले से काफी अच्छी हैं। इसके लिए रेल विभाग के सभी बड़े कर्मचारियों को बधाई देता हूं। चौधरी ने नौजवानों से अपील की कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का एक ऐतिहासिक व आत्मनिर्भर भारत बनाएं।

रामलला का किया दर्शन पूजन

रामनगरी पहुंचे रेल मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने रामलला हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन कर मीडिया से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक श्रेष्ठ भारत व आत्मनिर्भर बनाने भारत बनाने का संकल्प लिया है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  बोरी में मिला अज्ञात युवती का शव

About Next Khabar Team

Check Also

ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर

अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.