अयोध्या। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि जिस तरह से पी.जी.आई और प्रदेश के बड़े और प्रमुख चिकित्सीय संस्थानों के ब्लड बैंकों में लगातार रक्त का अभाव बढ़ रहा है वो बेहद चिंता का विषय है। वर्तमान सरकार को तत्काल इस पर गंभीर होने की जरूरत है नही तो आने वाले समय मे थैलीसीमिया,ब्लड कैसंर,गर्भवती महिलाएं, एनिमिक,किडनी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित और अन्य गम्भीर रूप से बीमार मरीज है जिन्हें लगातार रक्त की अवश्यकता पड़ती रहती है उन्हें अत्यंत भयावह स्थितियों का सामान करना पड़ सकता है।
मेरा वर्तमान सरकार को सुझाव है कि जल्द से जल्द सभी जिलों के जिलाधिकारी और सीएमओ के सानिध्य में प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओ की मीटिंग कर सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से ब्लड बैंकों में रक्तदान करवाकर ब्लड की आपूर्ति व्यवस्थित करे और सभी जिलों के रक्तदाताओं के डोनर कार्ड प्रदेश के किसी भी जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के ब्लड बैंकों में मान्य करे जिससे लॉक डाउन के नियम का बेहतर तरीके से पालन हो और हर जिले में जरूरतमंदो को बगैर भटके और परेशान हुए रक्त मिल सके। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि थैलसीमिया और ब्लड कैंसर के मरीजों को माह में 2 से 3 यूनिट तक रक्त की जरूरत पड़ती है।वर्तमान समय मे पीजीआई लखनऊ में थैलेसीमिया,ब्लड कैंसर के मरीजों को समय पर रक्त नही मिल रहा जिससे वो मरीज बहुत भयावह स्थितियों का सामान करने को मजबूर है। जिलों में मौजूद ब्लड बैंकों में या तो ब्लड नही है या वो ग्रुप मोजूद नही है।स्वयं सेवी संस्थाएं उन जरूरतमंदो की मदद करना भी चाहती है पर एक जिले के रक्तदाता का डोनर कार्ड अन्य जिलों में मान्य न होने की वजह से वो भी मजबूर है।लॉकडाउन की वजह से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन बंद है। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू प्रति वर्ष 200 से 300 नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है।अब तक 5000 से ज्यादा नौजवानों को इस मुहिम का हिस्सा बना चुके है और 2500 से ज्यादा गंभीर रुप से बीमार या घायल मरीजों को जीवनदान दे चुके है।खुद 31 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके डॉ आशीष पाण्डेय दीपू कहते हैं है कि लॉक डाउन की इस अवधि में अम्बेडकरनगर और आस पास के जिलों के ब्लड बैंकों में या तो ब्लड बहुत कम है या प्रमुख ब्लड ग्रुप का अभाव चल रहा है। आस पास पास के जिलों के मरीजों को रक्त के लिए अयोध्या जिले के ब्लड बैंक में आना पड़ रहा है। जिससे मरीज की मुश्किलें भी दिन पर दिन बढ़ रही है और लॉक डाउन पर भी इसका असर पड़ रहा है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ब्लड बैंकों में बढ़ते रक्त अभाव पर दीपू ने जतायी चिन्ता संकल्प संस्थान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …