Breaking News

गरिमा एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा दीपोत्सव : एम.पी. अग्रवाल

-दीपोत्सव में लेजर शो, होलोग्राफी व मैपिंग शो होंगे आकर्षण का केन्द्र

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अगवाल ने अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक में कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के कार्यो को प्रत्येक दशा में 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाय ताकि उनका रिव्यू-रिहर्सल, डेमो आवश्यकतानुसार 31 अक्टूबर को कराया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि गरिमामय तरीके से हर आयोजन को पूरा कराने का दायित्व उस स्थल पर तैनात जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके साथ लगी पूरी टीम की होगी। कार्यस्थल पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ यह भली भांति जान लें कि उक्त स्थल पर मिनट टू मिनट क्या कार्यक्रम होना है, क्या व्यवस्था की जानी है। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को किस तरह से लाना है उनके बैठने की व्यवस्था क्या है। एक स्थल से दूसरे कार्यक्रम स्थल तक मुख्य अतिथि को किस मार्ग से ले जाना है। वहां भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जायेगा इन सभी का पूर्वाभ्यास कर लें और टीम के हर बिन्दु से अवगत करा दें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि पवित्र अयोध्या नगरी की एक अपनी गरिमा है और इस गरिमा को बनाये रखना हर अयोध्यावासियों, पूज्य साधु संतों, महात्माओं का प्रथम दायित्व है। उन्होंने सभी से इस गरिमा को बनाये रखने में सहयोग की अपील की है। इसी के साथ आयुक्त महोदय ने भगवान श्री राम, माता सीता तथा अनुज लक्ष्मण सहित हर स्वरूप के चयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण के पुष्पक विमान से अयोध्या नये घाट पर स्थित हैलीपैड पर आगमन के अवसर पर उनके स्वागत के साथ रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रमो की बिन्दुवार समीक्षा की, मंच व्यवस्था, मंच के पीछे एलईडी स्क्रीन, मंच पर कौन-कौन विशिष्ट व्यक्ति, साधु-संतो के बैठने की जानकारी, मंच के सामने विशिष्ट व्यक्तियो, पूज्य साधु संतो व जनमानस के बैठने की व्यवस्था, लाइट एण्ड साउण्ड, पत्रकारो के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था आदि की जानकारी के साथ रामकथा पार्क से सरयू आरती स्थल तक मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियो को ले जाने व लाने एवं रामकी पैड़ी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के लिए की जाने वाली व्यवस्था को रिव्यू किया।

राम की पैड़ी पर गिनीज बुक में 7 लाख 50 हजार दिये जलाने हेतु स्थल का चिन्हांकन, लेजर शो, सहित अन्य कार्यक्रमो, 12000 वलिन्टियर्स को ले जाने की व्यवस्था सहित इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी आदि की समीक्षा की। बैठक के अन्त में आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा कहा कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर इस बार ऐसी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराये जिसे सदियो तक याद रखा जाये। उन्होंने सभी साधु संतो पत्रकार बन्धुओ, व जनसामान्य से सहयोग की अपील की है। बैठक में आईजी जोन केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित दीपोत्सव से जुड़े विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्था के प्रभारी उपस्थित थे।

श्रीराम जन्म भूमि के आस-पास के निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में श्रीराम जन्म भूमि के आस-पास प्रस्तावित निर्माणाधीन विकास कार्यो के साथ अन्य निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा की जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित संबंधित विभागो के अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओ के अभियन्ताओ एवं प्रबन्धको ने प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव से सम्बंधित सभी कार्य 31 अक्टूबर 2021 तक पूरा करें तथा जिन विभागों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है अथवा अंतिम चरण में है उन्हें दीपोत्सव से पूर्व पूर्ण कराते हुये उसकी रिपोर्ट शासन को भेजना सुनिश्चित किया जाय जिससे दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा उसका लोकार्पण किया जा सकें।

बैठक में निर्माण कार्यो से संबंधित संक्षिप्त विवरण नवागत जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज अयोध्या परिक्षेत्र में शासन के प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुये सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि कई विभागो के कार्य लगभग पूर्ण की स्थिति में है, जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जिन विभागो के कार्यो को प्रथमिकता पर पूर्ण कराते हुए लोकापर्ण के लिए तैयार किया जाए तथा जिन विभागो के कार्यो में प्रगति धीमी तथा असंतोषजनक है उन विभागो के अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक करते हुए आ रही समस्याओ को निस्तारित कराये।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान गुप्तारघाट, क्वीन-हो मेमोरियल पार्क, रामायण सर्किट थीम, भजन संध्या स्थल, पुलिस ट्रान्जिट हास्टल, सांस्कृतिक मंच (कल्चरल स्टेज) आडिटोरियम, अयोध्या पुर्नगठन सीवरेज फेज-1 व 2, अयोध्या नगर की सीवर संयोजन फेज-2, ट्रीटमेन्ट प्लान, कान्हा गौशाला, राजद्वार पार्क के निर्माण कार्यो के साथ-साथ भरतकुण्ड के सौन्दर्यकरण, विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, पंचकोसी एवं चैदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर बेहतर सुविधा, सर्किट हाउस परिसर स्थित एनेक्सी भवन में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम, सेतु निगम, श्रंगीऋषि आश्रम व सूर्यकुण्ड के सौन्दर्यकरण, सेफ सिटी की प्रगति, रानोपाली मार्ग का चैड़ीकरण सहित 72 परियोजनाओ की गहन समीक्षा की गई जिसमें अधिकारियो को निर्देश दिये कि इन कार्यो पर सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण करने की करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बताया कि फैजाबाद अयोध्या पेयजल योजना, अयोध्या नगर सीवर संयोजन योजना, रामकथा पार्क विस्तारीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गये है तथा गुप्तारघाट, क्वीन-हो मेमोरियल पार्क, थीम पार्क अयोध्या के कार्यो को इस माह के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है।

मण्डलायुक्त ने श्री राम जन्म भूमि के समस्त निर्माण कार्य, सम्पर्क मार्ग, पेयजल, सीवरेज एवं अन्य आवश्यक संबंधित कार्यो को इस माह के अन्त तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर के निर्माण एवं उससे संबंधित सड़को के कार्य को भी इस माह के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने पुलिस विभाग से संबंधित कार्यो में तेजी से कार्य किये जाने की आवश्यकता बताते हुए और बेहतर और गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को देते हुए कार्यो की नियमित प्रगति रिपोर्ट मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, परियोजना निदेशक आरपी सिंह सहित नगर निगम, अयोध्या विकास प्रधिकरण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लोक निर्माण, राजकीय निर्माण निगम, पुलिस आवास निगम, पर्यटन, सिचाई आदि विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.