जन-जन का उत्सव बनेगा दीपोत्सव : वेद गुप्ता

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

दीपोत्सव को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ अयोध्या विधायक ने की बैठक

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रत्येक अयोध्यावासी को दीपोत्सव का हिस्सा बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीपोत्सव को और भी ज्यादा दिव्य व भव्य बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के साथ भारतीय जनता पार्टी सहित 15 से ज्यादा सामाजिक संगठनो के साथ कैम्प कार्यालय रिकाबगंज पर बैठक की। दीपोत्सव की तैयारी बैठक में भाजपा महानगर, भाजपा महिला मोर्चा, मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, अग्रवाल सभा, रोटरी क्लब ग्रेटर, व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, मारवाड़ी युवा मंच, मैसोनिक लॉज, जे0सी0आई0 सिटी, सिक्ख समाज सहित कई सामाजिक संगठनों उपस्थित रहे। नगर. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दीपोत्सव अयोध्या का गौरवमयी पर्व है। जिस प्रकार प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर पूरी अयोध्या जगमगाई थी, प्रत्येक अयोध्यावासी के चेहरे खुशी से खिले थे। आज हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उसी प्रकार इस बार और हर बार दीपोत्सव मनाया जाये। अयोध्या रामनगरी की भांति अयोध्या शहर के भी सभी प्रमुख स्थलों, चौराहों, पार्कों, गलियों और बस्तियों को हम सभी मिलकर दीपों व लाइटों के माध्यम से रौशनकर सकते है। उक्त बैठक में संगठनों को विभिन्न स्थलों पर दीपोत्सव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। हनुमानगढ़ी सहादतगंज पर आई0आई0ए0 द्वारा, रिकाबगंज चौराहा पर केमिस्ट एवं ड्रगिस्त एशोसिएशन द्वारा, हीरो होण्डा चौराहा पर मसैनिक लॉज द्वारा, रीडगंज चौराहे पर सिख समुदाय द्वारा, फतेहगंज चौराहे पर रोटरी क्लब द्वारा, चौक घंटाघर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं पुस्तक विक्रेता संघ द्वारा, शान-ए-अवध के सामने तीन पार्कों पर रोटरी क्लब द्वारा दीपोत्सव कराया जाना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रमों की देख-रेख के लिए व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गुप्ता व अरूण अग्रवाल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई। इस अवसर पर सजन कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अवि आनंद, आनंद अग्रहरि, हिमांशु कसंल, जसबीर सिंह, पियूष सिंघल, अमित सिंघल, उत्तम बंसल, ज्ञान केशरवानी, मनीष गोयल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya