-मंगलवार दोपहर से परिवर्तित हुआ मार्ग, कल तक रहेगा डायवर्जन
अयोध्या। दीपोत्सव को देखते हुए रामनगरी में यातायात परिवर्तित किया गया है। जो 04 नवम्बर तक प्रभावी रहेगा। एसएसपी शैलेश पांडेय ने संतों से अनुरोध किया है कि पारिवारिक व श्रद्धालु धाम में दर्शन पूजन को आ रहे हैं तो आप भी मोबाइल फोन से डायवर्जन की जानकारी दे दें। बताया कि सभी लोग गुप्ता होटल मार्ग से गैस गोदाम मार्ग एवं परिक्रमा मार्ग से रामघाट चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं यातायात पुलिस की सूचना के मुताबिक गोंडा जिले के लकडमण्डी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या धाम में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। इसी तरह दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ कोई भी वाहन नहीं आ जा सकेगा।
श्रीराम अस्पताल तिराहा से नएघाट की तरफ, रामघाट चौराहे से दीनबंधु अस्पताल एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।पोस्ट आफिस तिराहे से नयाघाट की तरफ, परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ, दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट घाट की तरफ,जैन मंदिर से दन्तधावन कुण्ड की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इसी तरह तपसी छावनी तिराहे से छोटी छावनी, तुलसी स्मारक सदन चौराहे से कोतवाली अयोध्या एवं हनुमानगढ़ी की तरफ, दीनबन्धु से छोटी छावनी व जानकी महल मोड़ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। हनुमानगुफा मोड़ से नयाघाट, उदया चौराहा (गुप्ता होटल) से अयोध्या नयाघाट की तरफ प्रवेश नहीं मिल सकेगा। गोण्डा एवं कटरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन हाई-वे बस्ती का प्रयोग करेंगे।