20 अक्टूबर से दीए बिछाने कार्य शुरू होगा, बिना आईकार्ड के वालंटियर्स व अन्य का प्रवेश घाटों पर रहेगा वर्जित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने गुरूवार को सायं दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर राम की पैड़ी के घाटों का जायजा लिया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, दीए बिछाने व सामग्री संकलन के स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रो0 सिंह ने पदाधिकारियों के साथ घाटों का मुआयना किया।
उन्होंने कमियों को दूर करने व यथा आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। मौके पर प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कार्याें में गति प्रदान की जा रही है। राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य 20 अक्टूबर से शुरू कर दिया जायेगा। जो 22 अक्टूबर शाम तक चलेगा। सभी घाटों के वालंटियर्स के पास दीए व अन्य सामग्री पहुॅचाने के लिए ठेला गाड़ी व छोटी आटो गाड़ी का सहारा लिया जायेगा।
नोडल अधिकारी ने बताया कि राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दो दिन पहले से वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई जायेगी। इन्हें बिना आईकार्ड के प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक घाटों का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के मंशानुरूप छठा दीपोत्सव भव्य बनाने के साथ पुनः गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया जायेगा। मौके पर उप-नोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।