-अयोध्या विधायक और महापौर ने किया उद्घाटन
अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में गुरुवार से दीपोत्सव मेले का शुभारम्भ किया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। मेले में कई सरकारी विभागों के स्टॉल के अलावा पटरी दुकानदारों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना व जनता को एक ही जगह पर सारा सामान मुहैया कराना है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई जिलों में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या में भी दीपोत्सव मेले का नगर निगम ने आयोजन किया है। तीन नवंबर तक चलने वाले मेले में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन समेत कई आयोजन आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
मेले का उद्देश्य दिवाली से संबंधित खरीदारी को शुलभ बनाना है। जिसमें पटरी दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था फ्री की गई है। साथ ही मेले में लोगों का प्रवेश निशुल्क होगा। यहां पटरी दुकानदार लाई, चूरा, दीया व बाती की दुकानें लगाएंगे। उद्घाटन के दौरान महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, नगर आयुक्त विशाल सिंह, उप नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह आदि मौजूद थे।