दिव्य-दीपोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ ‘अभिप्रेरणा कार्यक्रम’
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग, आवासीय परिसर तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिव्य-दीपोत्सव 2019 के उपलक्ष्य में “अभिप्रेरणा कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कुलपति महोदय ने बताया कि 26 अक्टूबर, 2019 को होने वाला दिव्य-दीपोत्सव ऐतिहासिक होगा और इसमें विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं के सहयोग से लगभग 3 लाख 51 हजार दीपां को राम की पैड़ी पर प्रज्वलित किया जायेगा। कुलपति ने बताया की दिव्य-दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण दृश्य कला विभाग आवासीय परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा 1200 वर्ग में दीपो के सहयोग से निर्मित होने वाली राम दरबार की आकृति होगी, जो कि विश्व में अपने तरह की अतुल्य प्रस्तुति होगी । कुलपति ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित इस राम दरबार के डेमों का अवलोकन किया। साथ ही दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित होने वाले साढ़े चार फीट सुसज्जित दीप का भी अवलोकन किया, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा प्रज्जवलित किया जायेगा। कुलपति प्रो0 दीक्षित ने इस कार्य के लिये दृश्य कला विभाग की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभागीय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने कुलपति को जन्म दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मुम्बई से आये प्रसिद्ध कलाकार युवी सिंह ने अपना भजन प्रस्तुत किया, जिसने वहाँ बैठे जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की निश्पादिता का मूर्त निर्माण का अभ्यास रहा ।
प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राएँ द्वारा प्रमुख मंच के सामने 12 ब्लाक में विभिन्न संदेशों को सम्प्रेषित करने वाली रंगोली का मनमोहक निर्माण एवं चित्रण किया जाएगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि विभागीय शिक्षिकाएँ पल्लवी सोनी, डॉ0 सरिता द्विवेदी, रीमा सिंह एवं सरिता सिंह के निर्देशन में 3-डी इफेक्ट का राम दरबार, 12 ब्लाकों की विभिन्न वस्तुओं से निर्मित रंगोली एवं वेस्ट सामाग्रियों द्वारा निर्मित रमणीक दीप स्तम्भ इस देव दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगा, जो अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, प्रो0 आशुतोश सिन्हा, डॉ0 बृजभान सिंह, डॉ0 रश्मि सिंह, पी0बी0डी0पी0जी0 कालेज, प्रतापगढ़, डॉ0 राजीव गौड, डॉ0 तुहिना वर्मा, डॉ0 पल्लवी सोनी, डॉ0 सरिता द्विवेदी, सुश्री रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 देवानन्द तिवारी एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपलब्ध रहें।