अयोध्या। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व बचपन डे केयर सेंटर तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए विकास भवन परिसर में दीपावली मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला व प्रदर्शनी का उदघाटन दीप प्रदीपित कर मण्डलयुक्त मनोज मिश्र ने किया। इस मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व सीडीओ आदि मौजूद रहे।
दीपावली मेला व प्रदर्शनी में आवाम वेलफेयर सोसाइटी, उदय एजूकेशनल एण्ड जेंटल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी, शांति डेवलपमेंट फाउंडेशन, आशा किरण, जिंगलवेल स्कूल, मुस्कान पर्नवास केन्द्र, अखिल भारतीय विकालांग कल्याण समिति, जयनन्द दिव्यांग उन्नति विद्यालय, नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड आदि की भागीदारी रही। प्रदर्शन में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पाद आकर्षण का केन्द्र रही। आये हुए अतिथियों का स्वागत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की उप निदेशक अनुपमा मौर्य ने किया।
दिव्यांग बच्चों के लिए लगा दीपावली मेला व प्रदर्शनी
12