अयोध्या। दीपावली के अवसर पर सिख समाज के गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आर ए एफ के जवानों को व पुलिसकर्मियों को मिठाई व उपहार भेंट कर उनको सम्मानित भी किया गया और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया गुरुनक एजुकेशनल सोसाइटी के सीईओ अमनदीप सिंह वीसी ने कहा कि परंपरा है कि दिवाली का त्योहार अपने परिवारवालों के साथ मनाया जाता है पर सभी भारत वासियों की सुरक्षा में तैनात जवानों सहित आर ए एफ के जवान व पुलिस कर्मी सभी नागरिकों को कभी भी असुरक्षित नहीं होने देते और अधिकतम जवान व पुलिस कर्मी त्योहार अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते इसी क्रम में उसरू स्थित गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में 91 आर ए एफ के जवानों व पुलिस कर्मियों को मिठाई व उपहार भेंट किया गया और दिपावली की बधाई दी और उनका सम्मान किया गया इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह छाबड़ा व सचिव प्रतिपाल सिंह पाली ने सभी का धन्यवाद जी ज्ञापित किया इस दौरान नवीन मंडी चौकी इंचार्ज अजय सिंह उनके साथ मौजूद उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह सीओ अमनदीप सिंह वीसी, प्रतिपाल सिंह पली, राजेंद्र सिंह छाबड़ा रजनीश आदि मौजूद रहे।
18
previous post