-कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई क्रीड़ा परिषद की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में क्रीड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति प्रो. सिंह ने अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता, नॉर्थ जोन खेल प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों की पुरस्कार धनराशि में बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया। इसमें अखिल भारतीय प्रतियोगिताओ के स्वर्ण पदक प्राप्त की धनराशि 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपयें, रजत पदक का 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपयें तथा कांस्य पदक 10 हजार से 15 हजार किए जाने का निर्णय हुआ।
वहीं खेलो इंडिया पदक विजेताओं के खिलाड़ियों को भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों के समान ही पुरस्कार धनराशि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें नार्थ जोन विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक की पुरस्कार धनराशि 7 हजार से बढाकर 10 हजार किया गया। रजत पदक 5 हजार से बढ़ाकर 7 हजार रूपयें तथा कांस्य पदक की पुरस्कार राशि 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार की गई। बैठक में कुलपति प्रो. सिंह द्वारा खिलाड़ियों की पुरस्कार धनराशि में बढ़ोतरी किए जाने के निर्णय पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह, क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। बैठक में विश्वविद्यालय को किक बॉक्सिंग (पुरूष) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन, अयोध्या हाफ मैराथन एवं 16 नवम्बर से अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में वार्षिक खेल बजट प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही अन्तरमहाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता सत्र 2021-22 का संशोधित खेल कैलेंडर भी पटल पर रखा जिसका अनुमोदन क्रीड़ा परिषद द्वारा किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने पूर्व में सम्पन्न हुई क्रीड़ा परिषद की बैठकों के प्रस्ताव, निर्णय और उनके क्रियान्वयन पर विस्तृत आख्या रखी। इसकी पुष्टि क्रीड़ा परिषद के सदस्यों द्वारा की गई।
बैठक के प्रारम्भ में कुलपति प्रो. सिंह का स्वागत क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बैठक में क्रीड़ा सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रणवीर सिंह एवं गुलाबचंद सिंह का भी स्वागत क्रीड़ा परिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, कुलसचिव उमानाथ, प्रो. जगदीश दीक्षित, पूर्व महामंत्री डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ.मुकेश कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।