-मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
अयोध्या। जनपद तारुन थाना इलाके के बेदापुर गांव में मंगलवार को प्रातः वैवाहिक कार्यक्रम के बाद टेंट खोंलने गये चितांवा मजरे रैकवार पट्टी निवासी दलित मजदूर बरखूराम पुत्र फागू का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।बताया गया कि गांव निवासी चन्द्रभान वर्मा की बेटी की शादी को पूराकलंदर थाना इलाके के मानापुर के मधुपुर गांव से सोमवार को बारात आयी थी।
मंगलवार को बारात विदाई के उपरांत टेंट खोंलने को पहुँचे मजदूर बरखूराम की अचानक तबियत खराब होने लगी तो वह वही बैठ गया और देखते ही देखते उसकी जान चली गयी।प्रधान चितांवा दिनेश वर्मा व प्रधान प्रतिनिधि वेदापुर देवनारायन तिवारी तथा पूर्व प्रधान तारापुर कृपाराम वर्मा ने बताया कि मजदूर की गिरने से नही दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।
घटना की खबर पाकर इलाक़ाई पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।परन्तु मृतक के परिजन कोई कानूनी कार्यवाही करने से हाथ खड़ाकर दिया।पुलिस ने मृतक के शव को उसके परिवारीजनों को सौप दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार करने को ले गये हैं।टेंट मालिक स्त्यानंद वर्मा ने भी मजदूर की मौत दिल का दौरा पड़ने से होना बताया हैं।पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है।