रूदौली। पटरंगा थाना अन्तर्गत घोसवल मजरें सुल्तानपुर गांव में एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।गांव में ही बालक का पंचनामा कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया। जानकारी के अनुसार घोसवल गांव के निवासी राम विलाश का 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार दोस्तो के साथ पशुओं को चराने गांव के बाहर गया था।इसी दौरान दोस्तो के साथ पास के तालाब में रवि भी नहाने लगा ।जिससे तालाब में बालक की डूब कर मौत हो गई।परिजनों व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद बीती रात लगभग 9 बजे बालक शव तालाब से बाहर निकाला गया।शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।
Tags ayodhya Faizabad तालाब पटरंगा थाना बालक की मौत
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …