धान की नर्सरी डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा था किसान
हैदरगंज-फैजाबाद। धान की नर्सरी डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा किसान खेत में विद्युत करंट उतर जाने से उसकी चपेट में आ जाने से 1 जोड़ी बैल की घटना स्तल पर बैल की मौत हो गई और किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के मैहर कबीर पुर के करनाईपुर गांव निवासी किसान 45 वर्षीय इस्लाम धान की नर्सरी के लिए खेत की जुताई अपने बैल से सुबह 8.00 बजे कर रहा था खेत में लगा विद्युत पोल के अर्थ वायर उतरी करंट से दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग पहुंचकर उसे चिकित्सालय भिजवाकर पुलिस व पशु चिकित्सालय व विद्युत विभाग सूचना दी गई वही घटनास्थल पर विद्युत विभाग के जेई आदित्य कुमार सूरज ने पहुंचकर विद्युत पोल के अर्थ वायर को ठीक कराया । थानाध्यक्ष हैदरगंज रामचंद्र सरोज ने बताया मृत पशु की पी, यम,कराने की कार्यवाही की जा रही है।